भारत के पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा का हार्ट अटैक से हुआ निधन, 1983 टीम का थे हिस्सा



भारत के पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा (Yashpal Sharma) का निधन हो गया है। उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई. यशपाल शर्मा 1983 में वनडे का पहला वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे । उन्होंने अपने करियर में भारत के लिए 37 टेस्ट और 42 वनडे खेले हैं।  यशपाल शर्मा को 13 जुलाई के तड़के दिल का दौरा पड़े, जिसके बाद उनका निधन हुआ।

1 अगस्त 1954 को लुधियाना में जन्मे क्रिकेटर यशपाल शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू चिर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के खिलाफ साल 1978 में किया था। इसके बाद वह इंग्लैंड में खेले गए 1983 के विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे, जहां भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर इतिहास रचा था। 1985 में अपने करियर का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले यशपाल शर्मा को सात साल के अंतराल में कभी कोई गेंदबाज शून्य पर आउट नहीं कर सका।