कोरोना पर वार, वैक्सीनेशन का आंकड़ा 10 करोड़ पार



प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा पहुंचा 10 करोड़ के पार
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 26 तथा अब तक कुल 16,86,694 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं

लखनऊ - अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 2,15,209 सैम्पल की जांच की गयी है, जिसमें कोरोना संक्रमण के 14 नये मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 7,75,81,132 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 26 तथा अब तक कुल 16,86,694 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं एवं कोरोना के कुल 177 एक्टिव मामले हैं तथा 155 लोग होम आइसोलेशन में है।  

श्री प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश 10 करोड से अधिक कोविड वैक्सीनेशन करने वाला देश का पहला राज्यबन गया है। उन्होंने कोविड वैक्सीनेशन के लिए लगे सम्बन्धित विभागों के अधिकारियां एवं कर्मचारियों को 10 करोड़ से अधिक वैक्सीनेशन करने पर धन्यवाद दिया है। कल तक कुल 10,00,36,235 कोविड डोज दी गयी है जिसमे प्रदेश में कल तक  8,15,25,547 लोगों को पहली डोज तथा 1,85,10,688 लोगों को दूसरी डोज लगायी गयी है।  

इस दौरान श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा मच्छर जनित रोग तथा जल जनित रोग से बचाने के लिए आवश्यक चिकित्सीय प्रबन्ध किये गए हैं। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि सभी लोग मच्छर जनित एवं जलजनित रोग से बचने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा बतायी जा रही सावधानियों को अपनाएं।