20 से 31 मई के मध्य अन्त्योदय एवं पात्रगृहस्थी लाभार्थियों को प्रति यूनिट 05 किग्रा0 खाद्यान्न का किया जाएगा निःशुल्क वितरण - जिलाधिकारी, अमेठी



अमेठी 18 मई 2021 -  जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने बताया है कि ’’प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’’ के अन्तर्गत 20 मई 2021 से 31 मई 2021 के मध्य अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा। इस योजनान्तर्गत अन्त्योदय तथा पात्रगृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 05 किग्रा खाद्यान्न (गेहूं 03 किग्रा व चावल 02 किग्रा0) का निःशुल्क वितरण किया जाएगा। निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण कराये जाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत की उचित दर दुकान पर संबंधित नोडल अधिकारी को नामित करते हुए अपनी उपस्थिति में अन्त्योदय एवं पात्रगृहस्थी कार्डधारकों को निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण कराये जाने हेतु निर्देश दिया गया है।

समस्त उचित दर विक्रेताओं द्वारा सोशल डिस्टेन्सिंग को विशेष ध्यान रखते हुए कार्डधारकों के बीच कम से कम एक मीटर की दूरी रखी जाएगी तथा दुकान पर सेनेटाइजर/साबुन/हैन्डवाश आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रत्येक लाभार्थी मास्क पहनकर ही उचित दर दुकान पर खाद्यान्न प्राप्त करने हेतु उपस्थित हो। इस कार्य हेतु संबंधित तहसील के उपजिलाधिकारी को उक्त कार्य की निगरानी किये जाने हेतु नोडल नामित किया गया है। आपूर्ति विभाग के क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील रहते हुए वितरण कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न कराएंगे।