अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने श्रीमती जयति श्रीवास्तव को किया सम्मानित



  • उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लिमिटेड की उप सभापति बनने पर किया गया सम्मानित
  • राष्ट्रीय कायस्थ समागम/महा-उत्सव में आने का दिया निमंत्रण

लखनऊ। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष शेखर कुमार ने अपने सहयोगी प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री आलोक भटनागर व उपाध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव  ने उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लिमिटेड की उप सभापति बनने पर श्रीमती जयति श्रीवास्तव जी से भेंट कर पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र भेंट कर बधाई देते हुए सम्मानित किया।

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा अनूप श्रीवास्तव द्वारा स्वामी विवेकानंद एवं महर्षि महेश योगी की जयन्ती के अवसर पर 12 जनवरी को दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कायस्थ समागम/महा-उत्सव में आने का निमंत्रण भी दिया जिसको स्वीकार करते हुए श्रीमती श्रीवास्तव ने आने का आश्वासन दिया।