कानपुर : नए टर्मिनल भवन के निर्माण में लापरवाही अफसरों को पड़ी महंगी



  • परियोजना से जुड़े दो महाप्रबंधकों को किया गया निलंबित

लखनऊ(एजेंसी) - चकेरी एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन के निर्माण में लापरवाही अफसरों को महंगी पड़ गई। लेतलतीफी से आजिज आकर सीएम योगी ने परियोजना से जुड़े दो महाप्रबंधकों को निलंबित कर दिया। साथ ही एक परियोजना प्रबंधक को भी निलंबित तथा एक अन्य परियोजना प्रबंधक के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई के साथ ही कार्यदायी संस्था पर भी कार्रवाई हो गई है।

बता दें हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का निर्माण करने वाली कार्यदायी संस्था उत्तरप्रदेश राजकीय निर्माण निगम तय समय में  पांच बार समय बढ़ाये जाने के बाद भी 52 फीसदी निर्माण कार्य ही पूरा कर सकी थी। यूपीआरएलएन को इस बात के लिए  जुर्माना भी लगाया जा रहा है। हालांकि, आधिकारिक रूप से अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है। निलंबित किए गए महाप्रबंधकों में से एक अभय गुप्ता लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता और दूसरे सतवीर यादव अधिशासी अभियंता हैं। इन दोनों की उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम (यूपीआरएनएन) में प्रतिनियुक्ति पर तैनाती थे। निलंबित किए गए अफसरों में यूपीआरएनएन के परियोजना प्रबंधक पी.अनुराग भी शामिल हैं। दूसरे परियोजना प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार हैं।