मशहूर ग़ज़ल गायक पंकज उधास का निधन



मुंबई: मशहूर गजल गायक पंकज उधास का निधन हो गया है। पद्मश्री पंकज उधास लंबे समय से बीमार थे। 72 साल के उधास ने आज सुबह अंतिम सांस ली। गजल गायक की मौत की खबर उनकी फैमिली के साथ ही फैंस के लिए भी किसी सदमे से कम नहीं है। हर किसी ने सोशल मीडिया पर नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

जानकारी के मुताबिक पंकज उधास को कुछ महीने पहले कैंसर डिटेक्ट हुआ था और वो पिछले कुछ महीने से किसी से मिल नहीं रहे थे । उनका अंतिम संस्कार कल मुंबई में किया जाएगा ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंकज उधास के निधन पर शोक व्यक्त किया है । उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा,

"हम पंकज उधास जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं, जिनकी गायकी कई तरह की भावनाओं को व्यक्त करती थी और जिनकी ग़ज़लें सीधे आत्मा को छूती थीं । वो भारतीय संगीत के एक प्रकाश स्तंभ थे, जिनकी धुनें पीढ़ियों से चली आ रही थीं । मुझे पिछले कुछ वर्षों में उनके साथ हुई अपनी विभिन्न बातचीतें याद हैं  । उनके जाने से संगीत जगत में एक खालीपन आ गया है, जिसे कभी नहीं भरा जा सकेगा ।उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं । शांति ।"

   - Narendra Modi (@narendramodi)