फेफड़े से जुड़ी बीमारियों पर दो दिवसीय मंथन आज से : डॉ. सूर्यकान्त



  • रेस्परेटरी मेडिसिन के नौ राज्यों के पीजी स्टूडेंट्स की कांफ्रेंस में जुटेंगे प्रख्यात चिकित्सक
  • रेस्परेटरी मेडिसिन विभाग केजीएमयू के तत्वावधान में कांफ्रेंस का आयोजन

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के रेस्परेटरी मेडिसिन डिपार्टमेंट के तत्वावधान में नार्थ जोन के नौ राज्यों के करीब 200 पीजी स्टूडेंट्स के लिए नौ और 10 मार्च को दो दिवसीय कांफ्रेंस का आयोजन केजीएमयू के कलाम सेंटर में किया गया है। कांफ्रेंस का उद्घाटन शनिवार को केजीएमयू की कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद दोपहर एक बजे करेंगी। यूपी चैप्टर ऑफ़ इंडियन चेस्ट सोसायटी के सहयोग से आयोजित होने वाली इस कांफ्रेंस में विभिन्न राज्यों के प्रख्यात चिकित्सक पीजी स्टूडेंट्स को टीबी और सांस से जुड़ीं अन्य बीमारियों की बारीकियों के बारे में विस्तार से अवगत कराएंगे। नार्थ जोन टीबी टास्क फ़ोर्स के चेयरमैन, इंडियन चेस्ट सोसायटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व केजीएमयू के रेस्परेटरी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. सूर्यकान्त ने इस मेगा एकेडमिक इवेंट के बारे में जानकारी दी।

डॉ. सूर्यकान्त ने कहा कि यह  कांफ्रेंस देश के भावी चिकित्सकों की जानकारी बढ़ाने के साथ ही लोगों को बेहतर इलाज मुहैया कराने में भी बहुत ही सहायक साबित होगी। देश को टीबी मुक्त बनाने में भी यह चिकित्सक अहम् भूमिका निभाने के लिए तैयार किये जा रहे हैं। कांफ्रेंस में एम्स दिल्ली, एम्स ऋषिकेष, एम्स जोधपुर, पीजीआई चंडीगढ़, पीजीआई रोहतक, एसजीपीजीआई लखनऊ और सीएमसी वेल्लोर के फैकल्टी मेम्बर शिरकत करेंगे। यह प्रख्यात चिकित्सक लंग कैंसर, लंग ट्रांसप्लांट, आक्सीजन थेरेपी समेत कई गूढ़ विषयों पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे। पैनल डिस्कशन के माध्यम से अपने अनुभव भी साझा करेंगे।