लखनऊ में पहली बार भंडारा के साथ आयोजित हुआ नि:शुल्क संपूर्ण स्वास्थ्य शिविर



  • सरिता प्रवाह द्बारा आयोजित 13वें विशाल भंडारे में सुदंरकांड के पाठ एवं प्रसाद वितरण का आयोजन
  • खुशी फॉउण्डेशन के तत्वावधान में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

लखनऊ । यूं तो जेठ के महीने में बड़े मंगल एवं शनिवार को तमाम भंडारे का आयोजन किया जाता है, लेकिन हर बार अनोखे प्रयोग के लिए विख्यात सरिता प्रवाह ने इस बार लखनऊ के सुप्रसिद्ध चिकित्सकों की अगुवाई में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर मेें सौ से अधिक लोगों ने अपनी शुगर, बीपी, एवं अन्य जांच करायी तो कम्प्यूटराइज्ड मशीन द्बारा आंखों की भी निःशुल्क जांच करायी गयी। इस अवसर पर आये लोगों ने शिविर की जमकर तारीफ की।

स्वास्थ्य शिविर खुशी फॉउण्डेशन के बैनर तले आयोजित हुआ, जिसमें डा. अवधेश द्बिवेदी, डा, नारायन प्रसाद, डा. अमरीश, डा. दीपांशु, राहुल तिवारी के अलावा वाघा अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. राजीव भी मौजूद रहे।

गौरतलब है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सरिता प्रवाह द्बारा 13वां विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में जहां सुंदरकांड का पाठ अमर दीक्षित की भजन मंडली द्बारा किया गया वहीं प्रसाद वितरण का आयोजन भी हुआ जो सुबह से शुरू होकर देर रात तक चला। भंडारे में कई मंत्रियों के सूचना अधिकारी एवं वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।