यूजीसी-नेट के बाद कल होने वाली नीट पीजी परीक्षा भी स्थगित, जल्द होगा नई तारीखों का एलान



नई दिल्ली(डेस्क) - रविवार (23 जून) को होने वाली NEET PG परीक्षा स्थगित कर दी गई। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से एक बयान जारी करके इस सम्बन्ध में जानकारी दी गई है। वहीं सरकार ने NTA के महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह को पद से हटा दिया है और उनकी जगह फिलहाल  1985 बैच के सेवानिवृत्त अधिकारी प्रदीप सिंह करोला को अगले आदेश तक उनके स्थान पर नियुक्त किया गया है।

साथ ही जानकारी दी गई कि परीक्षा के लिए नई तारीख जल्द ही घोषणा जल्द की जाएगी। दरअसल, यह अहम फैसले NEET-UG परिणाम और UCG-NET परीक्षा रद्द होने को लेकर चल रहे विवाद के बीच लिया गया है। नीट पीजी 2024 परीक्षा 292 शहरों में आयोजित की जानी थी। भाग लेने वाले 2,28,757 उम्मीदवार हैं, जिनमें 1,05,791 महिला और 1,22,961 पुरुष उम्मीदवार, पांच ट्रांसजेंडर शामिल हैं। इसके अलावा भारत के 223 विदेशी नागरिक, गैर-ओसीआई 195 और 119 एनआरआई शामिल थे। यह भी कहा कि यह निर्णय छात्रों के सर्वोत्तम हित में और परीक्षा प्रक्रिया को सही बनाए रखने के लिए लिया गया है।