एक जुलाई से चलाया जाएगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान



  • कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक

अयोध्या । जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संचारी रोग के उन्मूलन हेतु विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान  01 जुलाई 2024 से 31 जुलाई 2024 तक चलने वाले प्रथम जनपद स्तरीय अन्तर्विभागीय बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में संचारी रोगों के उन्मूलन हेतु विशेष संचारी रोग अभियान  01 जुलाई, 2024 से  31 जुलाई, 2024 तक आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य समन्वय स्थापित कर अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाना है।  

विशेष  संचारी रोग अभियान सभी मुख्य विभागों जैसे-चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास विभाग, पंचायती राज विभागध्ग्राम विकास विभाग, पशुपालन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग (आईसीडीएस) शिक्षा विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, कृषि एवं सिंचाई विभाग आदि द्वारा परस्पर जनपद व ब्लाक स्तर पर माइक्रोप्लान बनाकर संचालित किया जा रहा है तथा प्रगति की समीक्षा की अर्न्तविभागाय बैठक आयोजित की गयी। आयोजित बैठक में समस्त विभागों का लक्ष्य के सापेक्ष गतिविधि विवरण तथा एक्शन टेकेन रिपोर्ट पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने सभी विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभाग समन्वय बनाकर कार्यक्रम को सफल बनायें तथा तहसील, ब्लाक, ग्राम स्तर पर प्रगति रिपोर्ट बनाकर संयुक्त रूप से जिला स्तर पर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें तथा कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाय तथा स्वच्छता एवं साफ-सफाई के लिये लोगों में जागरूकता लायी जाय। उन्होंने कहा कि सभी विभाग संचारी रोग अभियान को सफल बनाने हेतु बेहतर प्रयास करें तथा प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट प्रेषित करें।

इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण तथा यूनीसेफ व डब्ल्यूएचओ के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।