दिल्ली शराब नीति मामले में मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, न्यायिक हिरासत 15 जुलाई तक बढ़ी



नई दिल्ली। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने शराब नीति से जुड़े सीबीआई केस में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 15 जुलाई तक बढ़ा दी है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने इससे पहले सिसोदिया की कस्टडी 6 जुलाई तक बढ़ाई थी। आज उनकी हिरासत खत्म हो रही थी। कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें वापस तिहाड़ ले जाया गया है।

 3 जुलाई को दिल्ली की एक अदालत ने शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 25 जुलाई तक बढ़ाई थी। सीबीआई ने सिसोदिया को 26 फरवरी, 2023 को गिरफ्तार किया था। ईडी ने न्यायिक हिरासत के दौरान उन्हें 9 मार्च, 2023 को गिरफ्तार किया था। सिसोदिया तब से तिहाड़ जेल में हैं।