आठवें वेतन आयोग के गठन को मिली मंजूरी



नई दिल्ली(डेस्क) - केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है और केंद्रीय कैबिनेट ने 8वें वेतन आयोग को मंजूरी दे दी है। केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनधारी बेसब्री से 8वें वेतन आयोग का इंतजार कर रहे थे और आज सरकार ने इनको ये सौगात दे दी है।

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में आठवें वेतन आयोग को मंजूरी दी गई है। इस पर जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि मोदी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए 8 वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दे दी है। बता दें कि सातवां वेतन आयोग 2016 में लागू हुआ था, इसकी सिफारिशें 2026 तक जारी रहेंगी। अब आठवां वेतन आयोग की 2026 से लागू हो जाएगा। बता दें क्योंकि गठन के बाद आयोग की रिपोर्ट के आधार पर कर्मचारियों की सैलरी और पेंशनधारकों के पेंशन में इजाफा होगा।