राजस्थान के चुरू में जगुआर फाइटर जेट क्रैश



जयपुर(डेस्क) - राजस्थान के चुरू में विमान हादसा हो गया है। जानकारी के अनुसार, रायगढ़ में भारतीय वायु सेना का एक फाइटर प्लेन क्रैश हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय वायु सेना का एक जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। घटना के बाद गांव के लोग मौके पर जमा हो गए।

मिली जानकारी के मुताबिक, जो विमान क्रैश हुआ वह भारतीय वायु सेना का जगुआर लड़ाकू विमान है। ये विमान चुरू जिले के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। विमान एक छोटी से सड़क के किनारे खेतों में गिरा और खेतों में भी आग लग गई। विमान ने राजस्थान के श्रीगंगानगर में सूरतगढ़ एयरबेस से उड़ान भरी थी और चुरू के रतनगढ़ में एक खेत में क्रैश हो गया । दुर्घटना के कारणों और मृतकों की पहचान के बारे में अभी और जानकारी का इंतजार है।