जनपद में 26 जुलाई से चलेगा आयुष्मान पखवारा



  • मुफ्त बनाए जायेंगे आयुष्मान कार्ड

लखनऊ - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) एवं  मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान  के तहत चयनित लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड (गोल्डन कार्ड) बनाए जाने के लिए 26 जुलाई से 9 अगस्त तक “आयुष्मान पखवारा” चलाया जायेगा | यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार ने  मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में दी |
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया - अभियान में लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा | पहले आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए 30 रूपये प्रति कार्ड का भुगतान लाभार्थियों द्वारा जनसेवा केन्द्रों के विलेज लेवल इंटरप्रेन्योर (वीएलई) को किया जाता था |

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया- जिले में अब करीब 14.17 लाख लाभार्थी के सापेक्ष करीब 2.85 लाख  लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके हैं | अब तक बनाये गए कार्डों में  जन सुविधा केन्द्रों द्वारा  कुल करीब 1.04 लाख (48,211 लाभार्थी परिवार ) तथा आरोग्य मित्रों द्वारा  करीब 1.81 लाख (59, 776) आयुष्मान कार्ड बनाये गए हैं |

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.मनोज अग्रवाल ने  बताया - स्टेट हेल्थ एजेंसी द्वारा उपलब्ध कराये गए आंकड़ों के अनुसार इस अभियान में करीब  1.72 लाख आयुष्मान कार्ड विहीन लाभार्थी परिवारों को आयुष्मान कार्ड प्राप्त कराने का लक्ष्य है, जिसमें 61,712 ग्रामीण और करीब 1.10 लाख  शहरी लाभार्थी परिवार हैं | इस अभियान में आशा कार्यकर्ता के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है | लक्षित परिवारों को प्रेरित करते हुए कैंप में लाने तथा कम से कम छूटे हुए परिवार के एक सदस्य का  आयुष्मान कार्ड बनवाने पर प्रति परिवार पांच  रूपये तथा एक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनवाने पर  आशा कार्यकर्ता को 10 रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी |

आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनूप श्रीवास्तव ने बताया-इस अभियान में शिविर आयोजित कराने के लिए तैयार की गयी कार्ययोजना के अनुसार ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के चिन्हित गाँवों एवं वार्डों में प्रतिदिन आरोग्य मित्रों एवं वीएलई द्वारा आयुष्मान कार्ड शिविर आयोजित किये जायेंगे | अभियान में शिविर आयोजित करने के लिए आरोग्य मित्र को प्रति परिवार एक आयुष्मान कार्ड बनवाने पर 5 रूपये तथा एक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनवाने पर 10 रूपये की प्रोत्साहन राशि  दी जाएगी |