दिल्ली के स्कूलों की दशा सुधर गई? बीजेपी नेता ने CM केजरीवाल से पूछा-कितने मंत्रियों और विधायकों के बच्चे पढ़ते हैं?



नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी(AAP) की ओर से शिक्षा क्षेत्र में उठाए गए कदमों की चर्चा होती है. कई मौकों पर आप नेता तस्वीरों के जरिए सरकारी स्कूलों की दशा सुधरने का दावा करते हैं. आम आदमी पार्टी सरकार न केवल नए स्कूलों को खोलने के साथ पुराने स्कूलों की सूरत संवारने की दिशा में खुद को लगातार सक्रिय बताती है, बल्कि यह भी दावा किया जाता है कि अब प्राइवेट स्कूलों के बच्चे भी सरकारी में दाखिला लेने लगे हैं.ऐसे में बीजेपी नेता अश्निनी उपाध्याय(Ashwini Upadhyay) ने इस दावे पर यह कहकर सवाल उठाए हैं कि अगर ऐसा है तो फिर डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया(Manish Sisodia) के बच्चे प्राइवेट स्कूलों में क्यों पढ़ते हैं. अगर सचमुच दशा सुधर गई तो फिर दिल्ली सरकार के मंत्री और विधायक अपने बच्चों का दाखिला क्यों नहीं कराते.