11 हजार रु. के रेडमी नोट 7S में है 48MP का कैमरा, रेडमी नोट 7 से सिर्फ एक हजार रुपए महंगा



चीनी कंपनी श्याओमी ने सोमवार को नोट 7 सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन रेडमी नोट 7S को भारतीय बाजार में लॉन्च किया। फोन को देखते से ही सबसे पहली बात जो दिमाग में आई वे ये कि यह रेडमी नोट 7 प्रो से कितना अलग है। दोनों में से कौनसा फोन बेस्ट है यह कहना थोड़ा मुश्किल है लेकिन एक बात जो सामने आई वो यह कि अब नोट 7 प्रो का दमदार कैमरा कम कीमत में खरीदा जा सकेगा।

फोन के 3 GB रैम और 32 GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपए है जबकि 4GB रैम और 64 GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 12,999 रुपए है। फोन की बिक्री 23 मई से शुरू होगी, इसे Mi.कॉम, Mi होम स्टोर के अलावा फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।