लखनऊ - आज उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना से प्रभावित हुई हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों की पढ़ाई को लेकर अहम फैसला किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि इस बार इनका रिजल्ट बिना मेरिट के जारी किया जाएगा।
सीएम योगी ने ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट की नीति को जारी रखने के निर्देश के साथ कहा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं का परीक्षाफल तैयार करने के संबंध में गाइडलाइंस जल्द तय कर परीक्षा परिणाम तैयार किया जाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते इस बार दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं नहीं हो सकी हैं, इसलिए परीक्षाफल की मेरिट सूची न तैयार की जाए।
"माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाओं के संबंध में गाइडलाइंस शीघ्र तय कर परीक्षाफल तैयार किया जाए। इस बार 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं का सम्यक आयोजन न होने के कारण परीक्षाफल की मेरिट लिस्ट न बनाई जाए: #UPCM श्री @myogiadityanath जी " CM Office, GoUP