दिल्ली (न्यूज़ डेस्क) - कोरोना संक्रमण के चलते विगत 16 अप्रैल से बंद ताजमहल को पूरे दो महीने के बाद 16 जून को खोला जाएगा। ताजमहल सहित अन्य संरक्षित स्मारक खोलने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है।
नियमों का करना होगा पालन : आदेश के मुताबिक आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया के अंदर आने वाले सभी स्मारकों और म्यूजियम को खोलने का फैसला लिया गया है। साथ ही कहा गया है कि ये स्मारक जिस राज्य में हैं वहां की कोरोना गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा।
आज @MinOfCultureGoI ने @ASIGoI के सभी स्मारकों को 16 जून 2021 से विधिवत खोलने की स्वीकृति प्रदान की