- नितिन गडकरी ने उद्योग निकाय फिक्की द्वारा आयोजित एक वर्चुअल कार्यक्रम को संबोधित किया
नई दिल्ली(न्यूज़ डेस्क) - केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनका लक्ष्य 2024 तक सड़क दुर्घटनाओं की संख्या और इससे होने वाली मौतों को 50 फीसदी तक कम करना है। उन्होंने कहा इसके साथ ही सड़कों की गुणवत्ता सुधारने के भी प्रयास किए जा रहे हैं।
यह बात सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने उद्योग संगठन फिक्की की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहीं। नितिन गडकरी के अनुसार अब सरकार सड़कों के इन ब्लैक स्पॉट को सुधारने की विशेष पहल की शुरुआत करने जा रही है। जिसमें अब होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की 15-20% जिम्मेदारी ड्राइवरों की होगी वहीं 10-15% जिम्मेदारी ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग की होगी। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य साल 2024 तक सड़क दुर्घटना में हो रही मौत के आंकड़े को 50 प्रतिशत तक कम करना हैं। नितिन गडकरी का कहना है कि सड़कों की गुणवत्ता सुधारने के लिए उनका मंत्रायल दिन-रात काम कर रहा है।