शिविर में 66 लोगों के ब्लड प्रेशर व 49 की डायबिटीज की हुई जाँच
लखनऊ, 18 जून 2021 - काकोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी ) के सहयोग से वात्सल्य संस्था ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर थावर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया | शिविर का उदघाटन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अतुल कुमार सिंह द्वारा किया गया | शिविर में लोगों को गैर संचारी रोगों जैसे – ब्लड प्रेशर, कैंसर, लकवा , मधुमेह के कारक एवं बचाव के साथ साथ क्षय रोग (टीबी), माहवारी स्वच्छता एवं प्रबंधन तथा पौष्टिक आहार के सेवन के बारे में जानकारी दी गयी | इसके साथ ही कोरोना टीकाकरण के बारे में भी लोगों को जागरूक किया गया |
कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) अर्चना कुमारी ने बताया- कोरोना से बचाव के लिए हमें टीकाकरण जरूर करवाना चाहिए क्योंकि यही एकमात्र कारगर उपाय है | 18 से 44 साल और 45 साल से ऊपर के सभी लोग टीका जरूर लगवाएं | इससे न केवल वह सुरक्षित रहेंगे बल्कि परिवार के लोग और आस-पास के लोग भी सुरक्षित रहेंगे | कोरोना की तीसरी लहर की भी बात कही जा रही है | इसलिए हमें जल्द से जल्द टीका लगवाकर खुद और अन्य लोगों को सुरक्षित करना है |
सीएचओ ने गैर संचारी रोगों के बारे में कहा - यह रोग ज्यादातर हमारी जीवन शैली से सम्बन्धित है | गलत खान-पान, भाग दौड़ वाली जिंदगी गैर संचारी रोगों को जन्म देती है | हम अपने खान-पान और जीवन शैली में बदलाव कर इन बीमारियों से दूर रह सकते हैं |
इस अवसर पर राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाईजर सुजीत कुमार और सीनियर टीबी लेबोरेटरी सुपरवाईजर सुधीर अवस्थी द्वारा क्षय रोग के बारे में सभी को जागरूक किया गया |
शिविर में किशोरी समूह के द्वारा समुदाय को माहवारी स्वच्छता एवं प्रबंधन तथा पौष्टिक आहार के सेवन पर जानकारी दी गयी | इसके साथ ही शिविर में 66 लोगों का वजन और ब्लड प्रेशर तथा 49 लोगों की डायबिटीज की जाँच की गयी |
इस मौके पर ब्लाक समुदाय प्रक्रिया प्रबंधक (बीसीपीएम) प्रदुम्न कुमार मौर्या, आशा कार्यकर्ता शिवपति और उर्मिला , वात्सल्य संस्था के कार्यक्रम प्रबंधक दुर्गेश मिश्रा, कमलेश , मेघा, वंदना शालिनी, रोमा, वर्तिका , आर.के.बंसल, सोनम, कांति मिश्रा, सुमनलता, रश्मि और शालिनी मौजूद थीं |