योग दिवस पर बना टीकाकरण का रिकॉर्ड, एक दिन में लगीं 80 लाख से ज़्यादा वैक्सीन



नई दिल्ली (डेस्क) - कोरोना वायरस को रोकने के लिए देश में वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है। आज से इस अभियान में कई तरह के बदलाव किए गए हैं । पहले ही दिन अब तक रिकॉर्ड  80 लाख से ज़्यादा वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं।

केंद्र सरकार आज से देश के हर नागरिकों को फ्री में टीका उपलब्ध करवा रही है।  कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके बारे में घोषणा की थी। केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन उत्पादन में से 75 फीसदी हिस्सा खुद खरीदने का फैसला किया है, जबकि 25 फीसदी टीका प्राइवेट अस्पतालों द्वारा खरीदा जा सकेगा।