पीएम मोदी की जम्मू-कश्मीर के नेताओं संग करीब 4 घंटे तक चली मैराथन बैठक



  • जम्मू-कश्मीर के नेताओं के साथ बैठक में बोले पीएम मोदी- 'दिल्ली की दूरी' और 'दिल की दूरी' को खत्म करना चाहता हूं

नई दिल्ली (आईएनआईएस)  - प्रधानमत्री  नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के नेताओं के साथ बैठक कर दिल्ली और दिलों की दूरी कम करने पर जोर दिया।  उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि परिसीमन के बाद जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव होंगे।

मिली जानकारी के अनुसार बैठक के बाद जम्मू-कश्मीर 'अपनी पार्टी' के नेता अल्ताफ बुखारी ने कहा कि आज अच्छे माहौल में वार्ता हुई। सभी ने विस्तार से अपनी बात रखी है। प्रधानमंत्री ने हर दल से अपील की कि परिसीमन की चर्चा में जुटें और इसे तेज करें। ध्यान रहे कि परिसीमन आयोग की पिछली बैठकों में नेशनल कांफ्रेंस के नेता शामिल नहीं हुए थे।