दिल्ली : किसान आंदोलन को सात माह पूरे, आज निकाली जाएगी ट्रैक्टर रैली



  • किसान आंदोलन को लेकर 26 जून को पूरे हुए सात महीने

दिल्ली - दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों को आंदोलन करते हुए आज सात माह पूरे हो रहे हैं। सात माह पूरे होने पर किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकालने का निर्णय किया है। इसी बीच खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस के साथ ही अन्य एजेंसियों को अलर्ट किया कि पाकिस्तान स्थित आईएसआई से जुड़े लोग किसान आंदोलन का लाभ उठाकर कोई बड़ी साजिश रच सकते हैं।

इसके मद्देनजर राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रेस प्रभारी शमशेर राणा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों से करीब 500 ट्रैक्टर ट्रॉली में किसान पहुंचे हैं। शनिवार को लगभग एक हजार ट्रैक्टर आने की उम्मीद है।  

आपको बताते चलें तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसान आंदोलन को शनिवार को सात महीने पूरे हो रहे हैं। दिल्ली की सीमाओं पर अपनी मौजूदगी का अहसास दिलाने के लिए किसानों की ओर से गाजीपुर बॉर्डर पर ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी।