अयोध्या पर समीक्षा बैठक खत्म, भव्य और दिव्य नगरी के टाउनशिप प्लान पर कही ये बातें



दिल्ली - राम नगरी अयोध्या में विकास कार्यों को लेकर आज पीएम नरेंद्र मोदी ने समीक्षा बैठक की। करीब 45 मिनट चली इस बैठक में मोदी ने अयोध्‍या का विजन डॉक्‍यूमेंट देखा।  यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व दिनेश शर्मा इस बैठक में वर्चुअली शामिल हुए । बैठक के दौरान अयोध्या के विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई।

समीक्षा बैठक में लाइव प्रेजेंटेशन के जरिए पीएम मोदी को अयोध्या में हुए विकास कार्यों से अवगत कराया गया।  इसके अलावा पीएम मोदी ने बैठक के दौरान मौजूद रहे सभी अधिकारियों और मंत्रियों से फीडबैक लिया।

पीएम ने कहा कि अयोध्या का निर्माण ऐसा भव्य हो कि आने वाली पीढ़ियों को अपने जीवनकाल में कम से कम एक बार अयोध्या जाने की इच्छा महसूस करनी चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस तरह भगवान राम में लोगों को एक साथ लाने की क्षमता थी, अयोध्या के विकास कार्यों को स्वस्थ जन भागीदारी की भावना से निर्देशित किया जाना चाहिए। उन्होंने इन विकास कार्यों में प्रतिभाशाली युवाओं के कौशल का लाभ उठाने को भी कहा।