आज से बाबा अमरनाथ की पवित्र गुफा से आरती का सीधा प्रसारण शुरू



ख़ुशी समय(न्यूज़ डेस्क) - बाबा अमरनाथ की पवित्र गुफा से आरती का सीधा प्रसारण आज से शुरू होगा। कोरोना महामारी की वजह से इस साल भी अमरनाथ यात्रा नहीं की जा सकेगी। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक आज इस विशेष पूजा में एलजी मनोज सिन्हा के अलावा कुछ श्रद्धालु व सैन्य अधिकारी हिस्सा ले सकते हैं।

आरती का प्रसारण 28 जून से 22 अगस्त तक रोजाना होगा, सुबह 6 बजे और शाम 5 बजे आरती का प्रसारण होगा कि 30-30 मिनट का कार्यक्रम होगा।  इसका प्रसारण श्राइन बोर्ड की वेबसाइट और विशेष रूप से भक्तों के लिए समर्पित ऐप पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा । आरती बोर्ड के मोबाइल ऐप के माध्यम से भी देखी जा सकेगी, जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

पिछले साल और इस साल काेरोना के कारण यात्रा को रद कर दिया गया। मायूसी तो है मगर अब आरती का सीधा प्रसारण देखकर ही बाबा बर्फानी के दर्शन कर रहे है। भले ही यात्रा नहीं हो रही है लेकिन दो महीने तक प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी ही सक्रिय नहीं रहेंगे बल्कि सुरक्षा बल भी तैनात रहेंगे। पवित्र गुफा में 56 दिन तक पूजा अर्चना होनी है।