आगा खान फाउंडेशन ने किया स्वच्छता कार्यक्रम का शुभारंभ - हैंड वाशिंग किट किये डोनेट



लखनऊ 03 अक्टूबर 2020 - गांधी जयंती के उपलक्ष्य में आगा खान फाउंडेशन ने नगर निगम जोन 7 के सभागार में अपने कार्यक्रम " स्वच्छता व्यवहार परिवर्तन "HBCC" की  शुरुआत की ,कार्यक्रम की रुप रेखा आगा खान फाउंडेशन के स्टेट टीम लीड जय राम पाठक द्वारा बताई गई।

उन के द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम में कौन सी गतिविधियों के द्वारा सुमदाय में व्यवहार परिवर्तन लाये जाने का प्रयास किया जाएगा एवं कार्यक्रम स्वच्छ भारत मिशन अर्बन को किस तरह से सहयोग करेंगे।  इस मौके पर जोनल अधिकारी विद्या सागर यादव ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि स्वच्छ भारत मिशन में व्यवहार परिवर्तन का महत्व बताया ।

इस के बाद आग खान फाउंडेशन के तरफ से स्टेट टीम लीड जयराम पाठक एवं प्रोग्राम मैनेजर विवेक अवस्थी ने क्रमशः जोनल अधिकारी विद्या सागर यादव एवम नगर निगम अधिकारी आशीष बाजपेयी को खादी बैग में कार्यक्रम के रूप रेखा एवं  कीट भेट की । इस के बाद लव कुश नगर की मलिन बस्ती में स्थापित किये जा रहे पैर द्वारा संचालित हैंड वाशिंग स्टेशन का उद्घाटन ज़ोनल अधिकारी विद्या सागर यादव एवं लव कुश नगर के पार्षद सुरेंद्र वाल्मीक ने किया।

ये पैर द्वारा संचालित हैंड वाशिंग स्टेशन लव कुश नगर सब से ज्यादा आवागमन के एवं सामुदायिक शौचालय के पास  स्थापित की गई है जिस से ज्यादा से ज्यादा मलिन बस्ती के लोगो को इस का लाभ मिल सके और कोरोना जैसी महामारी से युद्ध मे सहयोग मिले ।

कार्यक्रम का संचालन आगा खान फाउंडेशन के BCC ऑफिसर प्रमोद कुमार ने किया इस मौके पर लाल बहादुर शास्त्री वार्ड 1 के खाद्य एवं स्वच्छता अधिकारी देवेंद्र वर्मा एवं सरदार भगत सिंह वार्ड के खाद्य एवं स्वच्छता अधिकारी डॉ राकेश वर्मा ,आगा खान फाउंडेशन से महेंद्र एवं आलम एवं स्वच्छता चैंपियन उपस्थित रहे ।