कौन बन सकता है उत्तराखंड का सीएम नंबर दस, रेस में ये नाम हैं आगे



तीरथ सिंह रावत के उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद नए सिरे से नए राज्य के  मुख्यमंत्री की तलाश शुरू हो गई है। दिल्ली से देहरादून लौटने के बाद देर रात तीरथ सिंह रावत ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात करके अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

ऐसे में तीन महीने बाद ही राज्य में सियासी संकट उपजने के बाद नए सिरे से मुख्यमंत्री का तलाश शुरू हो गई है। धन सिंह रावत, अनिल बलूनी, पुष्कर धामी, और सतपाल महाराज के नाम दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं। पिछली बार भी ये सभी का नाम मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल थे लेकिन आलाकमान ने तीरथ सिंह रावत के नाम पर मुहर लगा दी थी।

सूत्रों के मुताबिक, इस मीटिंग में पर्यवेक्षक के तौर पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद रहेंगे।  बैठक में नए सीएम के तौर पर राज्य के विधायकों में से ही किसी को चुनने के कयास लगाए जा रहे हैं।  सूत्रों का कहना है कि उत्तराखंड में अनुभवी चेहरे को ही कमान सौंपी जाएगी। ऐसा करके बीजेपी नेतृत्व इस बार भी उत्तराखंड को सरप्राइज दे सकती है।