अभी खत्म नहीं हुई है कोरोना की दूसरी लहर



नेशनल कोविड टास्क फोर्स के हेड डॉ. वीके पॉल (Dr. VK Paul) का कहना है कि अगर लोग अनुशासित रहे तो कोरोना की तीसरी लहर (Covid Third Wave) नहीं आएगी | उन्होंने कहा, 'थर्ड वेव को न आने देना हमारे हाथ में है | हम अनुशासन में रहें तो ये वेव नहीं आएगी और नहीं आना चाहिए  | हमारी पूरी तैयारी रहेगी, ऑक्सीजन, दवा, बेड सहित सभी चीजों की पूरी तैयारी रहेगी | देश का संकल्प ये होना चाहिए हम किसी भी आउटब्रेक को नहीं आने देंगे'|

वीके पॉल ने यह भी कहा है कि दूसरी लहर खत्म अभी नहीं हुई है |उनके मुताबिक कुछ जिलों में अभी समस्या है | कुछ राज्यों में भारत सरकार की टीम भेजी गई है, चेन ऑफ ट्रांसमिशन वहीं रोकना है |

‘कोरोना की दोनों डोज  से 98 फीसदी सुरक्षा’ - डॉ वीके पॉल ने कहा कि वैक्सीन की प्रभावशीलता और सेफ्टी को लेकर कोई संदेह नहीं किया जाना चाहिए। इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया कि सरकार वैक्सीनेशन को और तेज करने की कोशिश कर रही है और इसे रिमोट एरिया में भी पहुंचा रही ताकी ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेट किया जा सके।