जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को डेंगू मलेरिया से बचाव हेतु किया जा रहा जागरूक



लखनऊ - विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत फैमिली हेल्थ इंडिया एवं गोदरेज द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति के समन्वय से संचालित एम्बेड परियोजना के अन्तर्गत जन जागरूकता एवं संचारी रोगों के प्रति प्रभावी नियंत्रण हेतु रविवार को डेंगू, मलेरिया जन-जागरूकता रथ को अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) की चिकित्साधीक्षिका डा.अनामिका द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।

इस मौके पर डा.अनामिका ने बताया कि एम्बेड के सहयोग से ये जागरूकता रथ डेंगू, मलेरिया की दृष्टि से संवेदनशील 10 बस्तियों अकबर नगर1, अकबरनगर2, अकबरनगर 3, अकबरनगर 4,उमराव हाता, गोपालपुरवा, निशातगंज1, 2, 5, 6 नम्बर गली में जा कर लोगो को ड़ेंगू, मलेरिया के कारण, रोकथाम व बचाव के बारे में जागरूक करेंगे । इस रथ को चलाने का मुख्य उद्देश्य  लोगों  के व्यवयहार में  परिवर्तन करना, लोगों  को मास्क लगाने, सामाजिक दूरी अपनाने, कोविड -19 का टीका लगवाने, अपने घर व् उसके आस-पास साफ सफाई रखने, मच्छरदानी के नियमित उपयोग एवं डेंगू मलेरिया से बचने हेतु प्रेरित करना है |

उन्होंने फ्रीज़ के ट्रे व कूलर के नियमित साफ-सफाई और कहीं भी पानी जमा न होने देने, मच्छरदानी का नियमित उपयोग करने, पूरी आस्तीन का कपड़ा पहनने, बुखार होने पर जाँच करवा कर ही दवा अवश्य लेने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि नगरीय प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मलेरिया की जांच की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध है । एम्बेड बी.सी.सी.एफ. (बिहेवियर कम्युनिकेशन चेंज फेसिलिटेटर) ने लोगों को फ्लिपकार्ड एवं साँप सीढ़ी गेम के माध्यम से साफ-सफाई व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिये प्रेरित किया गया।

इससे पूर्व शनिवार को इंदिरानगर वार्ड -8 में लाल बहादुर शास्त्री वार्ड के पूर्व पार्षद श्री सुरेंद्र वाल्मीकि जी, पार्षद  करुणा प्रसाद द्वारा जन जागरूकता रथ को हरी झड़ी दिखा कर रवाना किया गया था  | साथ ही इस मौके पर संस्था द्वारा सैनिटाइजर बाँटे गए | इस दौरान बीसीसीएफ शालिनी द्वारा घर- घर लार्वा सर्वे व बुख़ार का सर्वे किया गया | लोगों को शपथ दिलाकर साफ सफाई हेतु प्रेरित किया।