Modi Cabinet Expansion : कल शाम होगा मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार



नई दिल्ली(डेस्क) - नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्रिमंडल का विस्तार कल यानी बुधवार शाम 6 बजे होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद ये भारत के इतिहास का सबसे युवा मंत्रिमंडल हो जाएगा। सूत्रों के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार कई युवा चेहरों को इसमें तरजीह दी जा रही है, जिसके चलते मंत्रिमंडल की औसत आयु काफी कम हो जाएगी।  

कैबिनेट विस्तार की प्रक्रिया के बीच दिल्ली में नेताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है, जबकि कुछ अन्य पहुंचने वाले हैं । इनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia), सर्बानंद सोनोवाल (Sarbananda Sonowal), पशुपति पारस, नारायण राणे और वरुण गांधी (Varun Gandhi), शांतनु ठाकुर, सुशील मोदी, राजीव रंजन, संतोष कुशवाहा, अनुप्रिया पटेल, प्रवीण निषाद मुख्य रूप से शामिल हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक कल करीब दो दर्जन से अधिक नए चेहरे को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी।

सूत्रों के अनुसार, कैबिनेट विस्तार का खाका तैयार हो गया है। उत्तर प्रदेश और बिहार को बड़ा हिस्सा मिल सकता है। दरअसल उत्तर प्रदेश जैसे अहम राज्य में अगले साल की शुरुआत में ही चुनाव है। दूसरी ओर, बिहार से सहयोगी दल जदयू को भी कैबिनेट में प्रतिनिधित्व देना है। इस विस्तार में अनुभव को सबसे ऊपर रखने की बात कही जा रही है।