Lakhimpur Khiri : महिला से अभद्रता की घटना पर सीओ समेत 2 सस्पेंड



यूपी के लखीमपुर खीरी में महिला प्रस्तावक के साथ हुई मारपीट और बदसलूकी करने के मामले पर सीएम योगी ने सख्त ऐक्शन लिया है। सीएम के निर्देश पर सीओ और थाना इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया है। वही जिस युवक पर बदसलूकी का आरोप है, वह एक निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थक बताया जा रहा है। इस युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

लखीमपुर खीरी की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विपक्षी दलों ने इसपर सवाल खड़ा किया था । समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव ने अपनी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जिस महिला के साथ बदसलूकी हुई है, एसपी के लोग उसके साथ खड़े हैं।

ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए होने वाले नामांकन के दौरान यूपी के लखीमपुर समेत तमाम जिलों में हिंसा की घटनाएं हुई थीं। लखीमपुर में पसगवां ब्लॉक की एसपी प्रत्याशी  ने आरोप लगाया था  कि बीजेपी के लोगों ने उनके साथ अभद्रता की और उनके कपड़े फाड़ दिए। इस मामले के आरोपी एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।