यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनाव : मतगणना शुरू, सपा-भाजपा में कांटे की टक्कर, BJP को 500 से ज्यादा सीटों पर जीत



उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आज शनिवार को ब्लॉक प्रमुख चुनाव (Block Pramukh Election) के लिए वोटिंग के बाद मतगणना जारी है। भारतीय जनता पार्टी को ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव में बड़ी जीत हासिल होती दिख रही है। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी को अब तक 508 सीटें मिली हैं। जबकि समाजवादी पार्टी को 63 सीटों पर जीत मिली।

काउंटिंग के लिए मतगणना स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। यहां भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पीएसी तैनात हैं। कई अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है और जिलों के कप्तानों को निर्देश दिए गए है। इस दौरान चुनाव प्रभावित करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीएम और एसएसपी मतगणना स्थलों पर मौजूद रहेंगे।

349 ब्लॉक प्रमुख निर्विरोध, बीजेपी का 332 पर दावा : प्रदेश में 825 ब्लॉक के प्रमुखों के लिए चल रहे चुनाव में 349 सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। शुक्रवार को नाम वापसी के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके आंकड़े जारी कर दिए हैं। शनिवार को 476 पदों पर चुनाव होंगे। वहीं बीजेपी ने दावा किया है कि उसके 334 समर्थित प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।