लखनऊ 11 नवंबर 2020 - आज राष्ट्रीय स्तर पर एड्स नियंत्रण संविदा कर्मियों ने अपने-अपने कार्यस्थलों पर प्रातः 9 -10 बजे तक वेतन पुनरीक्षण एवं शोषण के विरोध में सामाजिक दूरी के साथ काला फीता बांधकर धरना प्रदर्शन किया। ज्ञात हो कि विगत 2-3 वर्षों से संविदा कर्मी राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (नाको) से लगातार वेतन पुनरीक्षण की मांग कर रहे हैं लेकिन नाको द्वारा सिर्फ चिकित्साधारिओं का ही मानदेय पुनरीक्षण किया गया है शेष संविदा कर्मियों का नहीं ,जबकि वर्तमान समय में समस्त कर्मी अपने कार्य के साथ ही covid-19 के लिए भी अतिरिक्त कार्य कर रहे हैं।
इसीलिए लगभग 25 हज़ार एड्स नियन्त्रण संविदाकर्मी द्वारा वेतन पुनरीक्षण एवं शोषण के विरुद्ध सामाजिक दूरी के साथ धरना प्रदर्शन किया गया।
एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष पांडेय ने बताया कि अगर शीघ्र ही नाको द्वारा इस दिशा में कोई कदम न उठाया गया तो समस्त संविदाकर्मी अपने अपने कार्यस्थलों पर प्रातः 10-अपराह्न 12 बजे तक काला फीता बांधकर प्रदर्शन करेंगे एवं इसके बाद 01 दिसंबर से प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक काला फीता बांधकर राज्य एड्स नियन्त्रण समिति मुख्यालयों और नाको मुख्यालय नई दिल्ली के समक्ष धरना प्रदर्शन करते हुए काला दिवस मनाएंगे।