प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ओलंपिक में जाने वाले 15 खिलाड़ियों से बातचीत की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि खिलाड़ी जापान में जमकर खेलें। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि अपेक्षाओं के बोझ तले दबने की जरूरत नहीं है। पीएम जिन खिलाड़ियों से बात की, उनमें एमसी मैरीकॉम, सानिया मिर्जा, तीरंदाज दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव के अलावा भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा शामिल जैसे नाम शामिल थे। इनके अलावा दुती चंद, आशीष कुमार, पीवी सिंधु, एलावेनिल वलारिवन, सौरभ चौधरी, शरथ कमल, मनिका बत्रा, विनेश फोगट, साजन प्रकाश और मनप्रीत सिंह शामिल थे।
इस दौरान उन्होंने प्रत्येक खिलाड़ी से जुड़ी कहानियों को साझा करते और उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पूरा देश उनका समर्थन कर रहा है।
खेल मंत्रालय ने एथलीटों का समर्थन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी: इस दौरान केंद्रीय खेल और युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर, राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक, कानून मंत्री किरण रिजिजू और भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा भी मौजूद थे। इस दौरान खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, 'मैं अपने एथलीटों के साथ कड़ी मेहनत करने के लिए कोचिंग स्टाफ और सपोर्ट स्टाफ सहित यहां मौजूद हर अधिकारी को धन्यवाद देना चाहता हूं। खेल मंत्रालय ने एथलीटों का समर्थन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।