केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता हुआ बहाल, 17 से बढ़कर 28 फीसदी हुआ



18 महीने यानि डेढ़ से अटका महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) का रास्ता साफ हो गया है।  सूत्रों के मुताबिक, कैबिनेट (Cabinet decision today) ने केंद्रीय कर्मचारियों का DA बढ़कर 28 फीसदी करने को मंजूरी दे दी है। कैबिनेट ने महंगाई भत्ते में 11 फीसदी का इजाफा किया है। करीब डेढ़ साल से भी ज्यादा समय से केंद्रीय कर्मचारियों को बढ़ा हुआ डीए नहीं मिल रहा था।  इस पर कैबिनेट कमिटी ऑफ इकोनॉमिक अफेयर (CCEA) ने मुहर लगा दी है। हालांकि इसका औपचारिक एलान होना बाकी है।

                                     

अब 1 जुलाई से नार्मल महंगाई भत्ता यानी डीए मिलेगा, यानी केंद्रीय कर्मचारियों को जो महंगाई भत्ता अबतक 17 प्रतिशत मिलता था वो अब 11 प्रतिशत बढ़ कर सीधे 28 प्रतिशत मिलेगा।

महामारी के कारण फ्रीज किया गया था डीए : कोरोना महामारी के कारण सरकार ने डीए फ्रीज कर रखा था। इसके साथ ही पूर्व कर्मचारियों के डीआर की किस्तों का भुगतान भी नहीं हुआ था।