इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कोरोनावायरस संक्रमण की चपेट में आए हैं। ऋषभ पंत टीम के अन्य खिलाड़ियों की ही तरह पिछले कुछ दिनों से इंग्लैंड में ही छुट्टियां मना रहे थे, लेकिन अब वह इस वायरस से संक्रमित हो गए हैं। इस खबर के बाद भारतीय खेमे में हड़कंप मचा हुआ है।
बता दें कि कुछ समय पहले ऋषभ पंत यूरो कप (Euro Cup) में इंग्लैंड और जर्मनी के बीच हुए मुकाबले को देखने लंदन के वेम्बले स्टेडियम गए थे। स्टेडियम में पंत हजारों लोगों के बीच बिना मास्क पहने प्रशंसकों के साथ तस्वीर भी खिंचाई थी। पंत को 18 जुलाई को तक आइसोलेशन में रहना होगा। इसके बाद दोबारा उनका कोरोना टेस्ट होगा, अगर पंत की रिपोर्ट निगेटिव आती है तो वह डरहम में 20 जुलाई से होने वाले अभ्यास मैच में हिस्सा ले सकेंगे।