अपनी मांगों को लेकर एड्स कंट्रोल एम्प्लॉई वेलफेयर एसोसिएशन ने किया धरना प्रदर्शन



लखनऊ 21  नवंबर 2020  - आज उत्तर प्रदेश एड्स कंट्रोल सोसाइटी के सभी कर्मचारियों  ने वेतन पुनरीक्षण की मांग को लेकर आधे दिन का कार्य बहिष्कार  किया।

प्रदेश अध्यक्ष मनीष पांडे के नेतृत्व में लखनऊ एवं प्रदेश के सभी अस्पतालों में ए आर टी  सेंटर, आईसीटीसी सेंटर,  एस टी आई क्लीनिक तथा ब्लड बैंक के सभी कर्मचारियों ने आधे दिन के कार्य बहिष्कार के साथ धरना दिया।

एड्स कंट्रोल एम्प्लॉई वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष पांडे ने बताया कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो आने वाले 1 दिसंबर (विश्व एड्स दिवस) को काले दिन के रूप में मनाएंगे। उन्होंने बताया कि नाको के आश्वासन के बाद भी केवल डॉक्टरों की सैलरी बढ़ाई गई है एवं बाकी सभी कर्मचारियों के साथ भेदभाव किया गया जिसका एड्स कंट्रोल एम्प्लॉई वेलफेयर एसोसिएशन विरोध करता है।