केरल: आज से 5 दिनों के लिए खुला सबरीमाला मंदिर, इतने लोग ही कर सकेंगे दर्शन



(डेस्क) - केरल का प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर भक्तों के लिए आज यानि शनिवार से 5 दिन के लिए खोल दिया गया है। मंदिर 17 से 21 जुलाई तक  खुला रहेगा। इस दौरान हर दिन 5000 श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे, हालांकि इसके लिए पहले से ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी। इसके साथ ही दर्शन करने के इच्छुक लोगों को पिछले 48 घंटे की आरटी-पीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट या फिर कोविड -19 वैक्सीन की दोनों खुराक की रिपोर्ट दिखानी होगी। उसके बाद ही दर्शन के लिए उन्हें अनुमति दी जाएगी।

21 जुलाई को मासिक अनुष्ठान के पूरा होने पर सबरीमाला मंदिर को फिर से बंद कर दिया जाएगा। हालाँकि, सबरीमाला मंदिर को हर महिने मासिक अनुष्ठान के लिए खोला जाता रहा है, लेकिन भक्तों को प्रवेश की अनुमती नहीं दी गई थी।

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से कम भक्तों को प्रवेश की अनुमती दी जा रही है। कोरोना वायरस की वजह से सबरीमाला मंदिर को बंद कर दिया गया था। मंदिर के पुजारियों और अधिकारियों को सरकार द्वारा जारी कोरोना नियमों का पालन करना होगा। सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार भक्तों को फेस मास्क, सामाजिक दूरी जैसे नियमों का पालन करना होगा।