लखनऊ डेस्क - आज नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने चार ई-बसों को हरी झंडी दिखा रवाना किया। ट्रायल के तौर पर मंगलवार से यह ई-बसें लखनऊ के दस रूटों पर तीन-तीन दिन के अंतराल पर चलेंगी। हालांकि, महीनेभर बाद इनमें आमजन सफर कर सकेंगे। सालभर तक साधारण बसों के किराए पर इनका संचालन किया जाएगा।
एक माह तक इन बसों का सफल ट्रायल होने के बाद पीएमआई कंपनी के द्वारा लखनऊ शहर में 96 अन्य बसों का तीन माह में संचालन किया जाएगा। जबकि आगरा, कानपुर को भी 100-100, प्रयागराज, वाराणसी और गाजियाबाद को 50-50, झांसी, अलीगढ़, मुरादाबाद, गोरखपुर, शाहजहांपुर व मथुरा वृंदावन में 25-25 बसों का संचालन किया जाएगा। उधर, नगर विकास मंत्री ने जिन बसों का ट्रायल किया वह बिना सवारी के (बालू की बोरी) दस रूट पर चलेंगी। इस मौके पर नगर विकास एवं सिटी ट्रांसपोर्ट कंपनी के अधिकारी उपस्थित थे।
45 मिनट चार्ज होकर 120 किमी चलेगी : दूसरे फेज में आई इलेक्ट्रिक एसी बसों में बहुत सी खासियत हैं। ये नई बस सिर्फ 45 मिनट में चार्ज होकर 120 किमी तक चलेंगी।