स्वतंत्रता दिवस तक लाल किला बंद, 15 अगस्त तक जनता के लिए बंद रहेगा लाल किला



स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए लाल किला आम नागरिकों के लिए बंद कर दिया गया। 21 जुलाई से 15 अगस्त तक लाल किले में घूमने के लिए जाने वालों को प्रवेश नहीं मिलेगा।

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की ओर से मंगलवार देर शाम को लाल किला बंद करने की सूचना दी गई। एएसआई के निदेशक (स्मारक) एन. के पाठक ने एक आदेश पत्र जारी करते हुए अपने दिल्ली सर्कल के तमाम अधिकारियों, उत्तरी जिले की पुलिस और लाल किले में सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे सीआईएसएफ कमांडेंट को इस बात की जानकारी दी है। बता दें दिल्ली पुलिस ने 12 जुलाई को पत्र लिख कर कोविड महामारी और सुरक्षा कारणों से लाल किला 15 जुलाई से बंद करने का सुझाव दिया था।

गौरतलब है कि लाल किले की प्राचीर से भारत के प्रधानमंत्री हर साल स्वंतत्रता दिवस के दिन देश के लोगों के संबोधित करते हैं। इसी वजह से सुरक्षा और अन्य तैयारियों को लेकर हर साल लाल किले को कुछ वक्त के लिए आम लोगों के लिए बंद किया जाता है।