UP चुनाव से पहले पीएम मोदी उत्तर प्रदेश को देंगे सौगात, 30 जुलाई को करेंगे 9 मेडिकल कालेजों की शुरुआत



यूपी में 2022 के विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बड़ी सौगात प्रदेश को देने जा रहे हैं | जानकारी के अनुसार पीएम मोदी यूपी के 9 जिलों मेडिकल कॉलेजों की सौगात देंगे | इस कार्यक्रम का आयोजन सिद्धार्थनगर (Sidharthanagar) में 30 जुलाई को होगा, पीएम मोदी यहां से एक साथ 9 मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करेंगे |

अगले एक से दो दिन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिद्धार्थनगर जाकर कार्यक्रम की तैयारियों का जायज़ा ले सकते हैं | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 30 जुलाई को उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में आ रहे हैं और वहीं से सिद्धार्थनगर समेत नौ नए मेडिकल कॉलेजों जौनपुर, गाजीपुर, देवरिया, मीरजापुर, फतेहपुर, प्रतापगढ़, हरदोई और एटा का लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी सिद्धार्थनगर मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण फिजिकली और अन्य आठ मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण वचुर्अली करेंगे। मेडिकल कॉलेज खोले जाने के दौरान सरकार की योजना है कि उद्घाटन के मौके पर खुद पीएम नरेंद्र मोदी 450 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. एक हफ्ते में इन अस्पतालों में कामकाज शुरू हो जाएगा |

जानकारी के अनुसार जिन जिलों में मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन होना है, उनमें देवरिया, एटा, फतेहपुर, गाजीपुर, हरदोई, जौनपुर, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, सिद्धार्थनगर जिले शामिल हैं | बता दें इन 9 जिलों के अलावा अयोध्या, बहराइच, बस्ती, फिरोजाबाद और शाहजहांपुर में जिला अस्पताल को ही अपग्रेड कर मेडिकल कॉलेज बनाया जा रहा है | वहीं मेडिकल कॉलेज झांसी, गोरखपुर, मेरठ, प्रयागराज, कानपुर और आगरा में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक बनाकर इनका विस्तार किया गया है |

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने कहा था कि उत्तर प्रदेश के कुल 75 जिलों में से कई में अभी भी मेडिकल कॉलेजों की आवश्यकता है | इसके लिए सरकार ने तेजी से कदम आगे बढ़ाए हैं | सबसे बड़ी आबादी वाले प्रदेश में पहले 12 मेडिकल कॉलेज ही हुआ करते थे,  प्रदेश में अब मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़कर 48 हो जाएगी |