मान गए कैप्‍टन, पंजाब कांग्रेस अध्‍यक्ष नवजोत सिद्धू की ताजपोशी में होंगे शामिल



पंजाब में शुक्रवार को होने वाले नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के ताजपोशी वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह शामिल होंगे। पिछले दिनों कांग्रेस आलाकमान ने लंबे समय तक चले विवाद के बाद नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस की कमान दी थी।  कैप्टन अमरिंदर सिंह लगातार इसका विरोध करते रहे थे।  मुख्‍यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने कैप्‍टन अमरिंदर के समारोह में शामिल होने की पुष्टि कर दी है। समारोह में शामिल होने के लिए कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत भी चंडीगढ़ पहुंच गए हैं।

इस तरह पिछले चार दिनों से चल रही उन अटकलों को आज विराम मिल गया है जिसमें कहा जा रहा था कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह शुक्रवार को नवजोत सिंह सिद्धू के पदभार ग्रहण समारोह में पहुंचेंगे कि नहीं। पंजाब कांग्रेस के नवनियुक्‍त कार्यकारी प्रधान कुलजीत नागरा और संगत सिंह गिलजियां सहित पांच कांग्रेस नेताओं ने आज 57 विधायकों और पंजाब यूथ कांग्रेस के प्रधान बरिंदर सिंह ढिल्लों के हस्ताक्षरों वाला एक न्यौता पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा। न्यौता पत्र देखते ही मुख्यमंत्री ने समारोह में शामिल होने की हामी भर दी। इस मौके पर उद्योग मंत्री श्याम सुंदर अरोड़ा, विधायक रमिंदर आमला और पूर्व विधायक अश्विनी सेखड़ी भी मौजूद थे।