पीएम नरेंद्र मोदी का सिद्धार्थनगर दौरा स्थगित, अब मान्यता के बाद होगा मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिद्धार्थनगर में प्रस्तावित 30 जुलाई का कार्यक्रम स्थगित हो गया है। पीएम अब मेड‍िकल कालेज के नेशनल मेड‍िकल कमीशनके निरीक्षण और मान्यता मिलने के बाद इसका लोकार्पण करेंगे।

बता दें कि प्रधानमंत्री सिद्धार्थनगर दौरे पर यूपी को 9 मेडिकल कॉलेज की सौगात देने वाले थे।  वे देवरिया, एटा, फतेहपुर, हरदोई, प्रतापगढ़, सिद्धार्थनगर, गाजीपुर, मिर्जापुर और जौनपुर में मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करने जा रहे थे।  लेकिन अब उनके उसी दौरे को रद्द कर दिया है। अभी तक दौरा रद्द करने की वजह सामने नहीं आई है।

बाद में होगी नई तिथ‍ि की घोषणा : सीएम ने पीएम के कार्यक्रम के लिए किसी तिथि की घोषणा नहीं की है। इससे प्रधानमंत्री का कार्यक्रम कुछ दिन आगे के लिए खिसक सकता है। समीक्षा बैठक में भी उन्होंने जनप्रतिनिधियों के सामने समय को लेकर चर्चा की है। सीएम के जाने के बाद जिलाधिकारी दीपक मीना ने जागरण को बताया कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम कुछ दिनों के लिए स्थगित हो गया है। इंडियन मेडिकल काउंसिल से सहमति मिलने के बाद लोकार्पण का कार्यक्रम होगा।