22वां करगिल विजय दिवस कल , द्रास में राष्ट्रपति भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे



देश कल 22वां करगिल विजय दिवस मनाने जा रहा है. इस मौके पर देश‌ के राष्ट्रपति और सशस्त्र सेनाओं के सुप्रीम कमांडर, राम नाथ कोविंद खुद द्रास स्थित करगिल वॉर मेमोरियल पर वीरगति को प्राप्त हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। कल सुबह 8 बजे करगिल वॉर मेमोरियल पर कार्यक्रम शुरू हो जाएगा।  इस बीच रविवार को लद्दाख में कल कारगिल विजय दिवस की 22वीं वर्षगांठ से पहले द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक पर बीटिंग रिट्रीट समारोह किया गया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, 25 से 28 जुलाई, 2021 तक जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का दौरा करेंगे। 26 जुलाई, 2021 को राष्ट्रपति, करगिल युद्ध के दौरान शहीद हुए भारतीय सशस्त्र बलों को श्रद्धांजलि देंगे।