जिस ट्रैक्टर पर संसद पहुंचे थे राहुल गांधी, उसे पुलिस ने जब्त किया



कृषि कानूनों का विरोध करने के लिए ट्रैक्टर चलाकर संसद पहुंचने पर सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी खूब चर्चा में हैं। चर्चा तो उस ट्रैक्टर की भी हो रही है जिसे अब दिल्ली पुलिस ने जब्त कर लिया है। मानसून सत्र के कारण अति सुरक्षित माने जाने वाले इस इलाके में धारा 144 लागू है। राहुल गांधी बिना किसी पूर्व सूचना के ट्रैक्टर चलाकर आए थे, इसलिए ट्रैक्टर को जब्त करने की कार्रवाई की गई है।

दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला, युवा कांग्रेस प्रमुख श्रीनिवास बीवी, पार्टी के राष्ट्रीय सचिव प्रणव झा और पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं को सीआरपीसी की धारा 144 का उल्लंघन करने और ट्रैक्टर मार्च निकालने के आरोप में हिरासत में लिया है। संसद सत्र के दौरान इस इलाके में धारा 144 लागू रहती है, ऐसे में राहुल गंधी बिना किसी पूर्व सूचना के ट्रैक्टर चलाकर संसद भवन तक पहुंचे थे।