TECH DESK - Windows 11 इन्स्टलेर्स के नाम से आजकल इंटरनेट पर नया मैलेशियस प्रोग्राम लोगों के बीच फैलाया जा रहा है। इस प्रोग्राम के जरिए Windows के लेटेस्ट वर्जन में फ्री ऑफ कॉस्ट अपग्रेड करने का दावा किया जाता है, ये सभी आपके पीसी पर मैलवेयर इंस्टॉल कर देते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस तरह के प्रोग्राम से एडवेयर, मैलवेयर और दूसरे मैलेशियस प्रोग्राम जो आपके पीसी के लिए खतरनाक है उन्हें फैलाने के लिए यूज किया जाता है। हैकर्स ने इन प्रोग्राम्स को Windows 11 installers के नाम से तैयार तैयार किया है. इससे यूजर्स उनके जाल में फंस जाते हैं। एक बार इंस्टॉल हो जाने के बाद प्रोग्राम और भी ज्यादा मैलेशियस सॉफ्टवेयर सिस्टम पर डाउनलोड करने लगता है। यूजर्स Windows 11 इंस्टॉल करने के जाल में फंस कर ऐसे सॉफ्टवेयर को एडमिन लेवल तक का एक्सेस दे देते है। इससे ये और भी ज्यादा मैलवेयर सिस्टम पर डाउनलोड करने लग जाते हैं।