डेस्क - यूपी में कोरोना महामारी (Coronavirus in UP) की दूसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है। प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या के साथ ही मृत्यु दर में भी भारी कमी आई है। शनिवार को उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 42 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 91 लोग कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं।
उत्तर प्रदेश के नौ जिलों में अब कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी एक्टिव केस नहीं है। वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 729 रह गई है। ऐसी स्थिति कोरोना के शुरुआती दिनों में थी। प्रदेश में लगभग रोज ढाई लाख से अधिक कोरोना टेस्ट होने के बाद भी नए केस की संख्या में हर दिन गिरावट हो रही है। अब 24 घंटे की पॉजिटिविटी दर 0.01 फीसदी तक आ गई है। प्रदेश के अलीगढ़, अमरोहा, बस्ती, एटा, हाथरस, कासगंज, कौशांबी, महोबा और श्रावस्ती में अब कोरोना संक्रमण का एक भी केस नहीं है।इस स्थिति को और बेहतर करने के लिए ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट की नीति के अनुरूप सभी जरूरी प्रबंध किए जा रहे हैं।