Uttar Pradesh : अफसर नहीं कर पाएंगे बिजनेस क्लास में हवाई यात्रा, नई गाड़ियां खरीदने पर भी लगी रोक



डेस्क - लगातार बढ़ते जा रहे खर्च को लेकर योगी सरकार चिंतित है। सरकार ने अब गैर जरूरी खर्चों को कम करने का निर्णय लिया है। शासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सरकार ने अधिकारियों की यात्राओं (officials air travel) में कटौती से लेकर नए वाहनों की खरीद पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।  ईंधन पर होने वाले व्यय को कम करने के निर्देश भी दिए गए हैं। आदेश जारी करने के साथ ही विभागों को इसका सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

इसके अलावा नए वाहनों की खरीद पर रोक के साथ कार्यालय व्यय, यात्रा, स्थानांतरण यात्रा, अवकाश यात्रा सहित तमाम तरह के खर्चों में कमी लाने का फरमान सुनाया है। ऐसी चालू व नई योजनाओं को प्राथमिकता देने के निर्देश हैं जो इसी वित्तीय वर्ष में पूरी हो सकती हैं।

आदेश में कहा गया हैं कि जो अधिकारी हवाई यात्रा के लिए अधिकृत हैं, वे इकनॉमी क्लास में ही सफर करेंगे। कैश मैनेजमेंट संबंधी जारी निर्देश सरकारी विभागों व कार्यालयों के साथ समस्त स्थानीय निकायों, स्वायत्तशासी संस्थाओं, प्राधिकरणों व राज्य विश्वविद्यालयों पर भी समान रूप से लागू होंगे।