सरकारी स्कूल के बच्चों को मिली स्कॉलरशिप



लखनऊ 05  जनवरी 2020 - परिषदीय स्कूलों में अध्ययनरत छात्रों को निजी कंपनी से स्कालरशिप मिली है। अलग अलग सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को 20-20 हजार रुपयों का वजीफा मिला है।

निजी टेलीकॉम कंपनी के फाउंडेशन द्वारा वित्तीय सहायता प्राप्त और आईपीई ग्लोबल सीकेडी द्वारा क्रियान्वित हो रहे जिज्ञासा कार्यक्रम के अन्तर्गत चयनित विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप के तहत प्रति छात्र 20,000 रुपये की धनराशि छात्रों के बैंक खातों में भेज दी है।

इस छात्रवृति के लिए विद्यार्थियों का नामांकन गत वर्ष फरवरी- मार्च 2020 में किया गया था। बच्चों का चयन मेधा, पठन पाठन में रूचि एवं पढाई के प्रति लगाव व कक्षा में उपस्थित, प्राप्तांको और पारिवारिक आय के आधार पर किया गया था। ऑनलाइन सत्यापन व साक्षात्कार नामित संस्था एनएसडीएल ने अक्टूबर- नवंबर माह में किया था।

राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका आदित्या कुमारी ने इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए यह बताया कि निश्चित रूप से यह योजना अन्य विद्यार्थियों को भी पढ़ाई के प्रति प्रेरित करेगी। परिषदीय विद्यालयों के नामांकन स्तर में भी वृद्धि होगी।