लखनऊ 15 जनवरी 2021 - शहीद भगत सिंह वार्ड के बी. के. कान्वेंट स्कूल , अम्बेडकर चौराहा के पास एवं वर्धमान इंटर कॉलेज, आम्रपाली चौराहा, इंदिरा नगर में COVID-19 की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे जन जागृति अभियान के तहत कॉलेज के विद्यार्थिओं के बीच सुरक्षा एवं बचाव से सम्बंधित जानकारी प्रदान की गयी | इस कार्यक्रम के दौरान बी. के. कान्वेंट स्कूल के प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों का महतवपूर्ण योगदान रहा |
आगा खान फाउंडेशन की ओर से क्षेत्रीय प्रबंधक विश्वनाथ सागरे ने विद्यार्थियों को रोकथाम के तरीके, मास्क का सही उपयोग एवं हाथ धोने के सही ढंग के बारे में बताया | आम तौर पर मास्क लगाने का गलत तरीका एवं उससे होने वाले नुकसान के बारें में विद्यार्थियों को अवगत कराया गया। बी. सी. सी. ऑफिसर आगा खान फाउंडेशन से प्रमोद कुमार ने आगा खान फाउंडेशन द्वारा किये जा रहें कार्यक्रम के बारें में जानकारी दी एवं सहयोग की सराहना करते हुए आशा जताई कि सभी लोग तन मन से अपने व्यवहार में परिवर्तन लाने का प्रयास करेंगें जिससे की लोगो में परिवर्तन आ सके|
COVID-19 से बचाव की सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी, स्वच्छता, साफ-सफाई, हैण्ड वाशिंग आदि के लिए आगा खान फाउंडेशन से महेंद्र प्रसाद एवं आलम सेख ने COVID-19 महामारी के दौरान सुरक्षित कैसे रहना है एवं स्वयं को इस माहमारी से कैसे बचाते हुए कार्य करना हैं, सफाई एवं सुरक्षा के सम्बन्ध में सभी लोगो को अपनी विचारो से अवगत कराया |